डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
बीएसएल थाना के तहत निहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत अपने घर की ओर जा रही 75 वर्षीय वृद्व की गहरी ढांक में गिर जाने से मौका पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार नरपत राम (75) निवासी गांव मेहप डाकघर प्रेसी तहसील निहरी मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। जब वह मेहप के निकट पहुंचा तो अनिंयत्रित होकर गहरी ढांक में जा गिरा। इस हादसे में उसकी मौका पर ही मौत हो गई। जब वह काफी देर तक घर न पहुंचा था तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। इस दौरान उसे ढांक में मृत अवस्था में पाया गया।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया नरपत राम की मृत्यु पर परिवार जनों ने कोई शक सुबा न जताया है। मृतक के शव का नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया गया है। जांच जारी है।