डेली हिमाचल न्यूज़ :सुंदरनगर
सुंदरनगर स्थित बीएसएल परियोजना में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक तारा चंद(52) पुत्र सरन दास निवासी तरौर डाकघर सेगली तहसील चच्योट का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मौत कर्मचारी की घर पर ही हुई है। सूचना मिलने पर धनोटू पुलिस थाना की टीम ने मौका पर पहुंच कर नियमनुसार जांच शुरु कर दी है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया मृतक के मौत का कारण चिकित्सकीय जांच की रिपोर्ट आने पर चलेगा।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 790