
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
देशभर में मीडिया कर्मियों पर हो रहे जानलेवा हमले व मानसिक तथा शारिरिक उत्पीड़न के मामलों का प्रेस क्लब सुंदरनगर ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसको लेकर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शुक्रवार को एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस क्लब सुंदरनगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रपति से मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए अधिनियम-2017 को देश भर में लागू करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लेकिन देश की जनता के सामने सच प्रकाशित या प्रसारित करने पर उनके खिलाफ जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। पत्रकारों को मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है। हमले के साजिशकर्ताओं द्वारा मीडिया का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में इन हमलों और प्रताड़ना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। रोशन लाल शर्मा ने कहा कि सच्चाई को उजागर करने के लिए मीडिया ही एक माध्यम है। लेकिन ऐसे कृत्यों से मीडिया कर्मियों और उनके परिजनों पर भी अब हमलों का खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से महाराष्ट्र की तर्ज पर पत्रकार एवं पत्रकारिता संस्थान अधिनियम-2017 को पूरे देश में लागू करने और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के मुख्य सलाहकार अदीप सोनी, नितेश सैनी, उमेश भारद्वाज, सचिन शर्मा, रोहित कौशल, कुलभूषण चब्बा भी मौजूद रहे।


Author: Daily Himachal News
