डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : सुंदरनगर के राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का आज यानि शुक्रवार को आगाज किया जाएगा. मण्डलायुक्त राखिल काहलों मेला का शुभारंभ करेंगी। मेला कमेटी के अध्यक्ष नें बताया की राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला-2024 के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से अपने दायित्वों को अच्छे से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेला हम सबका अपना मेला है तथा सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और आयोजन से जुड़े दायित्वों को अच्छे से निभाएं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पूरे उल्लास के साथ आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नलवाड़ मेले की प्रथम जलेब 22 मार्च को व अंतिम जलेब 28 मार्च को निकाली जाएगी। एसडीएम ने मेले के दौरान समुचित साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिये नगर परिषद जबकि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिये जल शक्ति विभाग को भी उचित दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मेले के दौरान निर्बाध्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले के सफल आयोजन के लिये अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया।
हिमाचल केसरी का खिताब जीतने वाले को मिलेंगे 1 लाख 5 हजार :
युवाओं को नशे से बचाने के लिए खेलों व कुश्तियां पर ज्यादा फोकस रहेगा। खेलों व कुश्तियों के विजेताओं के लिए बड़ी राशि के बड़ी संख्या में नकद ईनाम रखे गए हैं। कुश्ती कमेटी के संयोजक एवं तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा ने बताया कि 21 साल से कम युवाओं के लिए हिमाचल कुमार का खिताब रखा है जिसके विजेता को 56 हजार व 17 साल से कम वर्ष के बच्चों के लिए सुकेत कुमार के खिताब के विजेता को 20 हजार रुपए का ईनाम रखा गया है। इसके अलावा हिमाचल केसरी का खिताब जीतने वाले को 1 लाख 5 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुश्ती मुकाबलों के सभी विजेताओं को नकद ईनामों के साथ चांदी का गुर्ज दिया जाएगा।