हिमाचल : मैक्लोडगंज में हाथापाई के दौरान गई पर्यटक की जान, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला : पर्यटन नगरी धर्मशाला में इन दिनों पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है बाहरी राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए भारी संख्या में धर्मशाला के मैक्लोडगंज पहुंच रहे है इसी कड़ी में धर्मशाला के मैक्लोडगंज में वीरवार को ढाबे में खाना खाने को लेकर दो गुटों में हाथापाई हो गई. हाथापाई इतनी बढ़ गई कि इस दौरान एक पर्यटक नवदीप निवासी फगवाड़ा की जान चली गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कुछ पर्यटक धर्मशाला के मैक्लोडगंज में घूमने के लिए आये हुए थे और मैक्लोडगंज के लोकल ढाबा में खाना खाने के लिए बैठने को लेकर ढाबा के मालिक और उनके बेटे के साथ कहा सुनी हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई झगड़े के दौरान नवदीप उम्र 33 वर्ष निवासी फगवाड़ा जमीन पर गिर गए उनकी गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचने की कोशिश की लेकिन रास्ते मे ही नवदीप की मौत हो गई। एसपी ने कहा कि इस मामले में अभी तक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में किस व्यक्ति की क्या संलिप्तता है पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस ने मैक्लोडगंज के फलसेटगंज थाना में दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टि में यह मामला सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौत होने का लग रहा है लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई हैं उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि कि जा सकती है कि आखिर किन करणों के चलते इस पर्यटक की मौत हुई है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!