
डेली हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा – रक्कड़ – कांगड़ा जिला के तहत तहसील रक्कड़ की ग्राम पंचायत कुड़ना (सलेटी) में शनिवार को एक दुःखद हादसा सामने आया है, जिसमें करंट लगने से एक नानी और नातिन की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात अचानक तेज तूफान चलने की वजह से बिजली विभाग की कुछ तारें टूट कर एक खेत में गिर गई थी। सुबह सपना देवी (50) अपने खेतों में बन्दर को भगाने के लिए गई। इस दौरान उसकी नातिन अरुही (5) भी साथ में थी। खेत में गिरी तारों में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आकर उक्त दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पंचायत प्रधान रेणु शर्मा सहित अन्य पंचायत सदस्य भी पहुंचे थे तदोपरांत रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह को इसकी सूचना दी गई। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही नानी-नातिन को इलाज के लिए धुसाहड़ा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद दोनों के शवों को देहरा अस्पताल ले जा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौंप दिया गया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,213
