डेली हिमाचल न्यूज़ : दिल्ली – सुंदरनगर : सुकेत रियासत के राजा व महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. हरि सेन का लंबी बीमारी के बाद शनिवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली। राजा हरिसेन के निधन से सुंदरनगर सहित मंडी जिला में शो की लहर दौड़ गई है। इसी को लेकर महाविद्यालय परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रख अपनी संवेदना व्यक्त की। राजा हरिसेन का जन्म 15 अगस्त 1955 में हुआ था, वे दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध रामजस कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर थे और महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद को उन्होंने 1985 में संभाला, अपने सरल, मिलनसार, हंसमुख स्वभाव से उन्होंने न केवल सुकेत की जनता के दिलों पर राज किया बल्कि महाविद्यालय को भी ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास किया, उनके आकस्मिक निधन से महाविद्यालय परिवार शोक संतप्त है और इस दुःख की घड़ी में समस्त राज परिवार के साथ है।
हरिसेन 18 अक्टूबर 1985 को सुकेत के 52वें ‘राजा साहब’ के रूप में सुकेत की ‘गद्दी’ (सिंहासन) पर बैठे। हरिसेन का विवाह प्रसिद्ध भारतीय समाजशास्त्री डॉ. राधिका चोपड़ा से हुआ है, जो पत्रकार प्राण चोपड़ा की बेटी भी हैं। वही, राजा हरिसेन के निधन पर सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल, पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर, नप अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर, अभिषेक ठाकुर सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों और प्रशंसकों को धैर्य, साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राजा हरिसेन का शिक्षा के क्षेत्र में सुंदरनगर वासियों के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है।