डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर के देहरी स्थित वृद्ध आश्रम में रविवार को सुकेत के राजा हरिसेन के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इसका आयोजन वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष डॉ. पदम सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर सभा में मौजूद लोगों ने राजा हरिसेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं शोकसभा में उपस्थित लोगों ने राज परिवार की ओर से सुंदरनगर में शिक्षण संस्थान खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए उपलब्धियां हासिल कराई हैं। वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष डॉ. पदम सिंह गुलेरिया ने कहा कि वृद्ध आश्रम के लिए दिवंगत राजा हरिसेन द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई और इसके निर्माण के लिए भी सहयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि राजा हरिसेन राज परिवार के होने के बावजूद भी साधारण व्यक्तित्व के मालिक थे।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रबुद्ध वक्ताओं में डॉ. मोहन, नरेंद्र गोयल, एमएल महाजन रोटरी अध्यक्ष, नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जेसी पटियाल, गोवेर्धन लाल, सुरेंदर मिश्रा, सरोज शर्मा, सरदार हमरीक, भीम सिंह सैन, कमल कांत शर्मा, गिरजा गौतम, गुलशन खान, पूर्व प्रिंसिपल केशवा नंद, उत्तम चंद शर्मा सहित अन्य शामिल रहे।