Search
Close this search box.

सुखु सरकार की मात्र एक गारंटी “लूट की गारंटी : राकेश जंवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल सरकार जो जनता हितैषी होने का नाटक करती है वही, जनता के प्रति कितनी जिम्मेदारी निभा रही है इसका अंदाजा आजकल किसी अस्पताल में मरीजों से मिल कर कोई भी लगा सकता है। यह बात भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के ध्वाल, खुराहल व सलापड़ में जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने सुखु सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की यह सरकार मात्र सत्ता सुख पाने के लिए हिमाचल की भोली भाली जनता की भावनाओं के साथ खेल रही है। किसी भी इंसान के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं कितनी आवश्यक है इसलिए केंद्र द्वारा आयुष्मान योजना चलाई जा रही है। प्रदेश में कोई इस से छूट गया तो पिछली जयराम सरकार ने हिमकेयर योजना चलाई जिसमें 5 लाख तक का इलाज एक साल में मुफ्त होता था। लेकिन आज ऐसी संवेदनहीन सरकार प्रदेश में है कि उन्हें गरीबों के इलाज की कोई चिंता नहीं है। हिमकेयर योजना के अंतर्गत देनदारियां 300 करोड़ तक पहुंच गई है हिम केयर कार्ड पर मुफ्त उपचार बंद हो गया है। अकेले आईजीएमसी की 77 करोड़ से अधिक की देनदारियां बकाया है। भुगतान न होने से योजना के तहत दवाओं व शल्य चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करने वाले वितरक भी परेशान है। आईजीएमसी की देनदारियां अधिक होने से सबसे अधिक दिक्कत यहां उपचार के लिए आने वाले रोगियों को हो रही है। आईजीएमसी में ही प्रदेश में सबसे अधिक रोगियों का उपचार होता है। भुगतान न होने से आईजीएमसी में इंटरवेंशन सर्जरी या तो बंद हो गई है या मरीजों को अपनी जेब ढीली कर सर्जरी करवानी पड़ रही है। स्पलायरों ने सामान देना बंद कर दिया है। ऐसे में प्रदेश के दूर दराज हिस्सों से आए रोगियों का यहां मुफ्त उपचार नहीं हो रहा है।
विधायक राकेश जंवाल ने कहा मुख्यमंत्री सुखु के पास अपनी कुर्सी बचाने के लिए कैबिनेट रैंक पर बिठा अपने दोस्तों को खुश करने के लिए पैसा है पर किसी गरीब के इलाज के लिए पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार आज खुद भी वेंटीलेटर पर है और जो बजट आज प्रदेश की सेवा व कार्यों में लगाया जाना चाहिए उसे अपनी सरकार को बचाने के लिए प्रयोग कर रहे है ।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!