
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के लिए जहां मूल माहूनाग जी निहरी पहुंच चुके है तो वहीं रुद्र रूप महादेव महासू बखरास ने लाव लश्कर के साथ अपनी कोठी से राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के लिए प्रस्थान किया। देवता राजाओं के समय से सुकेत देवता मेला में शामिल होते आ रहे हैं। सुंदरनगर में देव महासु जी का अहम स्थान है तथा प्राचीन काल में देवता सुर्य कुंड मंदिर में विराजमान होते थे। देवता के आगमन पर उनके हार क्षेत्र में हल नहीं लगाया जाता है। देव महासु को बारिश के देवता के रूप में क्षेत्र में जाना जाता है। देवता के हार क्षेत्र की अनुठी बात है की क्षेत्र में मुर्गा और भैंस पालन पर देव आज्ञा अनुसार प्रतिबंध है। देवता 12 अप्रैल को सुंदरनगर शहर की सीमा चांबी पहुंचेंगे जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही देवी भगवती नैणा थल्ला भी राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के लिए रवाना हो गई।

Author: Daily Himachal News
About The Author
