
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – किरतपुर-नेरचौक फोरलेन हाईवे पर मंडी जिला के सुंदरनगर में कार को जांच के लिए रोकने का इशारा करने पर चालक एक पुलिस कर्मी को कुचलने के बाद मौका से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 260 ग्राम चरस बरामद की गई। घायल पुलिस कर्मी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह हाइवे पर पुंघ में नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने कुल्लू की ओर से आई कार (एचपी 55सी/2049) को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक मौका पर रुका नहीं जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस दल को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी को बच गए लेकिन एक पुलिस कर्मी कार की चपेट में आ गया और टक्कर में घायल हो गया। इस घटना के बाद कार चालक मौका से फरार होने लगा और पुलिस जीप और डिवाइडर को टक्कर मारते हुए वहां से निकल गया। लेकिन इसी दौरान उसकी कार का टायर पंचर हो गया और पुलिस ने पीछा करते हुए उसे करीब 200 मीटर आगे पकड़ लिया। जब आरोपी के कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 260 ग्राम चरस बरामद की गई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया आरोपी की आरोपी की खिनाख्त 25 वर्षीय ऋत्विक ठाकुर पुत्र अजय वर्मा निवासी नादौन जिला हमीरपुर के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
