Search
Close this search box.

पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे सहित चिट्टे के साथ पांच गिरफ्तार, हिमाचल पुलिस के स्पेशल सेल को मिली सफलता…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे सहित पांच आरोपियों को शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शिमला के पुराने बस स्टैंड के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपियों के कब्जे से 42.89 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है। चिट्टे की खेप कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा पहले भी नशा तस्करी के केस में पकड़ा गया था, अब शिमला पुलिस की टीम ने पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आए थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज भी खंगाल रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे भी हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर शाम पुराने बस स्टैंड के पास 42.89 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के पूर्व मंत्री के बेटे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रकाश सिंह पुत्र सुच्चा सिंह, मकान नंबर 512 सेक्टर 36 चंडीगढ़ व गांव लंगागांव जिला बिलासपुर गुरदासपुर उम्र 37 साल, अबनी उम्र 19 साल पुत्री विकास नेगी गांव सांगला किनौर, अजय कुमार उम्र 27 साल पुत्र चमन लाल वीपीओ नरखेरिया पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला एवं शुभम कौशल उम्र 26 साल पुत्र संदीप कौशल मकान नंबर 204, ब्लॉक ए कांसल सेक्टर 1 चंडीगढ़ और बलबिंदर पुत्र कुलदीप सिंह उम्र 22 साल निवासी गांव नड्डा पीओ नयागांव मोहाली पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस की टीम ने शिमला के पुराना बस स्टैंड के पास पंचायत घर के पास एक निजी होटल कमरे में पकड़ा है।
उधर, एसपी संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने शिमला के निजी होटल में पांच लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी संजीव गांधी ने कहा कि नशा माफिया से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!