मंडी : मिलन सिंह राणा मायानगरी में बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल, फिल्म की शूटिंग जल्द होगी शुरू…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – भांबला – नरेश कुमार : मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र की भांबला के रहने वाले मिलन सिंह राणा छोटे पर्दे के टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में (स्टार प्लस) तथा वंशज में (सोनी सब) जैसे चर्चित टीवी सीरियल में काम करने के बाद अब मिलन सिंह राणा बॉलीवुड की आगामी फिल्म जिघांसा में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। कोई फिल्मी सहयोग ना होने के कारण छोटे से गांव से निकल कर पहले छोटे पर्दे और फिर बडे़ पर्दे तक का सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। मिलन सिंह राणा ने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म बैकग्राउंड या जान पहचान न होने के कारण छोटे पर्दे में रोल पाने के लिए उन्हें कई सारे ऑडिशन देने पड़े। अलग-अलग जगह जाकर ऑडिशन ढूंढने पड़े, तब जाकर छोटे पर्दे का दरवाजा उनके लिए खुला और धीरे-धीरे उसी क्रम में वह बड़े पर्दे की तरफ आए। इस फिल्म में चयनित होने के लिए मिलन सिंह राणा फिल्म निर्माता एवं निर्देशक सुदीप मुखर्जी और रजनिका का आभार व्यक्त करते हैं। मिलन सिंह राणा छोटे से गांव से निकल कर टीवी और फिल्मी पर्दे पर आने का सारा श्रेय करना अपने माता-पिता अपने गुरुओं तथा भगवान को देते हैं। जल्दी ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी और यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी।
मिलन सिंह राणा की इस कामयाबी पर भांबला के ग्रामीण सतवीर सिंह ठाकुर,अशोक कुमार, प्रधान रवि राणा,उप-प्रधान रमेश कुमार, सुमित, अंकु, मीरा देवी, संजय राणा, राजेश राणा, गर्विष राणा और पवन नायक ने बधाई दी और सभी ने खुशी और प्रसन्नता व्यक्त की।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!