डेली हिमाचल न्यूज़ : सरकाघाट – भांबला – नरेश कुमार : मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के सेरली बताही गांव में इन दिनों लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांववासी पिछले कई वर्षो से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। कई बार कांग्रेस व भाजपा के नेताओं व जल शक्ति विभाग से पानी की समस्या को लेकर मिले लेकिन आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। पानी न आने के कारण गांव में लगे नल मात्र शोपीस बन कर रह गए हैं जो बच्चों के खेलने के काम आ रहे हैं। इसके साथ ही गांव से जल स्त्रोत लगभग आधा किलोमीटर दूर है जिस कारण उन्हें पानी गाड़ियों में कलखर और रिवालसर से खरीद कर लाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों मे वार्ड सदस्य कांता देवी, पूर्व उपप्रधान रवि चंद, ललिता देवी, चुनी लाल, मस्त राम, ईस्वर दास, छवि राम, हरी चंद, हुकमी देवी, बद्री राम, चमन लाल, छवि राम, अनु कुमारी सहित अन्य लोगों का कहना है कि कई बार जल शक्ति विभग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन जल शक्ति विभाग उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का हल नहीं किया गया तो वह आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
वही, मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता सरकाघाट विवेक हाजरी से बात करने पर उन्होंने कहा कि ‘कांडापतन स्कीम की पाइप लाइन टूटने में कारण सेरली बताही के लोगो को पानी की समस्या आई है। जल्द ही उसे मल्टी स्किम के साथ जोड़ दिया जायेगा और सेरली बताही के लोगो को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से कर दी जाएगी।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 683