डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गगन सिंह रनायक खनन माफिया पर एक बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं। अपने इस विशेष अभियान में अभी तक पुलिस थाना धनोटू ने खनन माफिया के 50 से अधिक चालान करते हुए करीब 3 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की भारी भरकम राशि बतौर जुर्माना भी वसूली है। इसके अलावा पुलिस ने 3 चालान न्यायालय को भी प्रेषित कर दिए हैं। इसमें अवैध खनन को लेकर उपयोग में लाई जा रही एक जेसीबी मशीन से 50 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। पुलिस ने क्षेत्र के डडोह, छलकी, डिनक, ढाबण सहित अन्य जगहों पर भी दबिश देकर अवैध खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। डेली हिमाचल न्यूज़ से खास बातचीत में थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गगन सिंह रनायक ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन के धंधे को लेकर काफी अधिक शिकायतें प्राप्त हुई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस कटान के कारण क्षेत्र का भूजल स्तर भी नीचे जा सकता है। क्षेत्र में हालात इस प्रकार से हैं कि आने वाले समय अवैध खनन के कारण क्षेत्र में पेयजल के प्राकृतिक स्रोत समाप्त भी हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग देने की अपील की है।
बता दें कि पुलिस थाना धनोटू के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गगन सिंह रनायक मात्र 28 वर्ष के हैं। पुलिस विभाग में 22 वर्ष की आयु में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति मिलने पर अपने बैच के सबसे कम उम्र के अधिकारी भी रहे। गगन सिंह ने कहा कि सब इंस्पेक्टर के तौर पर उन्होंने अपना प्रोबेशन पीरियड पुलिस थाना सदर शिमला व छोटा शिमला और पुलिस थाना ढली में निकाला है। उन्होंने कहा कि धनोटू पुलिस थाना में थाना प्रभारी का पदभार संभालने से पूर्व वे कुपवी और रामपुर बुशहर में भी थाना प्रभारी रह चुके हैं।