4-0 की हैट्रिक लगाएगी हिमाचल की जनता तो होगा “सोने पर सुहागा” : पीएम मोदी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर रहे। नाहन के उपरांत छोटी काशी मंडी में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया की पांच चरणों में हुए मतदान में बीजेपी व एनडीए 300 से ज्यादा सीटें हासिल कर चुकी है। हिमाचल की जनता यदि एक बार फिर से यहां से 4-0 हैट्रिक लगाएगी तो “सोने पर सुहागा” होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर हिमाचल के योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की संकल्प भूमि हिमाचल रही है। जनता के एक-एक वोट से 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ है। राम मंदिर के निर्माण से हिमाचल सहित पूरे देश में खुशी का माहौल है, लेकिन कांग्रेस को राम मंदिर निर्माण की कोई भी प्रसन्नता नहीं है। वहीं अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर भी जमकर हमला किया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल को बर्बादी की ओर लेकर जा रही है हिमाचल को बचाने के लिए उन्हें जनता का सहयोग चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश सरकार ने केंद्र के सहयोग से मिले आपदा के पैसों में बंदरबांट की है। हिमाचल की जनता के इस इस पैसे क्यों वे खोजकर निकालेंगे। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से गारंटियों को लेकर झूठे वादे किए थे। झूठे वादे करना मोदी नहीं, कांग्रेस का काम है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को “मित्र” व मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को अपनी “बहन” बताया। मोदी ने पंडाल में मौजूद जनता अपील करते हुए कहा कि यहां से कंगना को जिताकर संसद भेजिए। जिसके बाद कंगना अपना पूरा जीवन आपकी सेवा में खपा देगी। कंगना यहां से मंडी की आवाज बनेगी और अपना जीवन यहां की जनता की सेवा के लिए समर्पित करेगी। इस मौके पर पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इस तरह की भद्दी बातें कांग्रेस ने हिमाचल की हर बेटी का अपमान किया है। हिमाचल के शक्तिपीठों में मां के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। देवभूमि में बेटी का ऐसा अपमान करने पर शाही परिवार ने अभी तक माफी भी नहीं मांगी है। कांग्रेस का यह शाही परिवार घर बेटी विरोधी है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!