मंडी, 22 अगस्त : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बासा इकाई द्वारा सोमवार को प्रदेश स्तरीय एवं महाविद्यालय की स्थानीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए इकाई मंत्री कैलाश ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद बासा इकाई द्वारा समय समय पर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा पर महाविद्यालय की ओर से मांगों के ऊपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गई। कैलाश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश स्तरीय मांगो को लेकर प्रधानाचार्य तथा उपमंडल अधिकारी के माध्यम से भी राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपे गए थे। विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा की अगर आगामी समय में मांगे पूरी नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद और उग्र प्रदर्शन करेगी। उन्होंने मांग की है की UG और PG की परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को दूर किया जाए, छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के परिसर निर्माण के लिए भूमि चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए, सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों में गर्ल्स कॉमन रूम की सुविधा प्रदान की जाए, बासा क्लस्टर कैंपस का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए, रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए और छात्रावास को जल्द से जल्द खोला जाए।