विक्रमादित्य सिंह ने काशन त्रासदी में मृतकों परिजनों के साथ किया दुख सांझा, सीएम जयराम ठाकुर पर भी साधा निशाना…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/गोहर,22 अगस्त: मंडी जिला के नाचन के काशन हादसे के बाद सोमवार को शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मृतकों के परिजनों के साथ मिलकर उनका दुख साझा किया गया। विक्रमादित्य सिंह ने काशन में इस आपदा में मारे गए एक ही परिवार आठ लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कहर है,जो कभी नही भुलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उनकी इस पीड़ा को वह महसूस कर रहें है और इसी वजह से उन्होंने इस क्षेत्र के प्रभावित परिवारों से स्वयं मिलने का फैसला किया। वहीं विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नाचन के काशन में त्रासदी हुई और मुख्यमंत्री माल रोड पर कॉफी और चाय की चुस्कियां ले रहे थे। चुनावों के बाद सीएम की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। उन्होंने कहा कि सीएम ने सोमवार को काशन हादसे के पीड़ितों को राहत राशि बांटी जिसका वे स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री का यह नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला 2022 के विधानसभा चुनावों में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

मृतकों के परिजनों से मिलते विक्रमादित्य सिंह

विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि उप चुनावों में जनता ने मंडी के सीएम को जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि मंडी में सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट 4 साल में मात्र सिविल एविएशन के साथ एमओयू तक सीमित रहा इसके आगे कुछ नही हो पाया है। जयराम सरकार ने ताजा घटनाक्रम में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की शपथ समारोह को केंद्र, नागपुर और समीरपुर के दबाव में किस तरह पलटा यह वही जानते होंगे। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार को पलटू सरकार के नाम से जाना जाएगा। इस मौके पर संजू डोगरा, चेतराम ठाकुर,केसरी लाल, प्रेम लाल गुड्डू, शिवानी चौहान समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!