
डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली के कुल्लू जिला मुख्यालय के गांधीनगर में चमालड़ी मोड़ के समीप देर रात आग लगने से चार गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उस समय तक सभी गाड़ियां जलकर राख का ढेर बन चुकी थी। वही, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जहां पर गाड़ियां खड़ी थी वहां पर किसी ने कूड़े के ढेर को आग लगा रखी थी उसी के चलते इन गाड़ियों में आग लगी है। लेकिन गाड़ियों में आग लगने से वाहन मालिकों की लाखों रुपए की गाड़ियां जलकर राख हो गई जिस कारण उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। इस हादसे में चार वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
