डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने शिमला के टैक्सी चालक अपहरण और हत्या मामले में बाहरी राज्य के दो पर्यटकों को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। पर्यटकों पर टैक्सी चालक से लूटपाट करने के साथ उसकी हत्या कर नहर में फेंकने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने आरोपी पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने दी है।
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लुधियाना से उत्तर प्रदेश की ओर भागने की फिराक में थे। आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने टैक्सी चालक के पास से 15 हजार रुपये छीन गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश और को किरतपुर नहर में फेंक दिया।
बीते 24 जून को शिमला सदर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में देशराज ने बताया कि उसके पिता हरि कृष्ण का बाहरी राज्यों से आए दो पर्यटकों ने अपहरण कर लिया है. जिस पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली. देशराज ने बताया कि 24 जून को उसके पिता दोनों पर्यटकों को टैक्सी में शिमला से मनाली लेकर गए थे. 25 जून को वह दोनों पर्यटकों को अपनी ऑल्टो कार (HP 01A 5150) में लेकर मनाली से वापस आ रहे थे. इस दौरान रात करीब 8:20 बजे उसने अपने पिता से दूरभाष के माध्यम से बातचीत की तो पिता ने बताया कि वे बरमाणा पहुंच चुके हैं और जल्द ही शिमला पहुंच जाएंगे। लेकिन वह शिमला नहीं पहुंचे। मामले में शिमला पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर बिलासपुर के बरमाणा थाना को प्रेषित कर दी। क्योंकि हरि कृष्ण बरमाणा के आसपास से लापता हुए थे. मामले में कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और जांच तेज की। और पुलिस ने लापता हरि कृष्ण की गाड़ी लुधियाना में ट्रेस की। गाड़ी में खून के धब्बे भी मिले हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने दोनों पर्यटकों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। और आगामी कार्रवाई के लिए आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।