डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेदा में सुंदरनगर की आश्रय फाउंडेशन और लेदा युवक मंडल के सौजन्य से रक्तदान और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। लेदा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में लगाए गए शिविर में बारिश के बावजूद 100 से अधिक महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। शिविर में ग्रामीणों को चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाई भी वितरित की गईं। शिविर में हेल्थ चेकअप के दौरान सीटी अस्पताल धनोटू और होम्यो क्लिनिक नरेश चौक ने जांच के उपरांत अस्पताल में उपचार के लिए विशेष राहत भी प्रदान किया है। महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. साहित नेगी, होमियो पैथ विशेषज्ञ डॉ. भूप सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन परमार सहित ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रियंका ने शिविर में 15 महिला रोगी, 35 दंत रोगी और विभिन्न बीमारी से ग्रसित तकारीबन 55 रोगियों की जांच की और निशुल्क दवाईयां भी वितरित की है। इस दौरान मेडिकल टीम ने मरीजों को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने निःशुल्क जांच शिविर के आयोजन के लिए आश्रय फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर लेदा युवक मंडल के प्रधान अतुल शर्मा, आकाश प्रिंस, निशांत, बी.के. ठाकुर, शिवम, विशाल कमल, डिंपल, प्रदीप, साहिल, अन्नु, लक्की, राहुल, सन्नी और भानु ने अतिथि चिकित्सकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से असहाय व वंचितों को लाभ मिलता है। आश्रय फाउंडेशन के प्रधान तरूण कुमार, जेपी. वर्मा कोषाध्यक्ष और पंकज साहनी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग, युवक मंडल के सदस्यों सहित विशेषज्ञ का शिविर में काफी सहयोग मिला है।