
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर अज्ञात चोर ने एक दुकान से कीमती सामान और धनराशि चुरा ली और मौका से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को दे चोर को पकड़ने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर बस स्टैंड स्थित एक रेडीमेड और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में छत पर लगी सीलिंग शीट्स फाड़कर चोर ने घटना को अंजाम दिया है। चोर ने दुकान से लगभग 20 पेंट, आधा दर्जन से अधिक ब्लूटूथ डिवाइस (इयरबड्स) और 5-6 हजार कैश चोरी कर फरार हो गया है। वहीं दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की पूरी हरकत कैद हो गई है। दुकानदार विनोद की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाल कर चोर ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मौके से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ नजर नहीं आने के कारण पूरी तरह से शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मामले की पुष्टि करते डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले में चोर की शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जाएगा।


Author: Daily Himachal News
About The Author
