
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के सेरला खाबू गांव में भारी बारिश के कारण चार कमरों का सलेटपोश रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। मामला 5 जुलाई 2024 का है। मिली जानकारी के अनुसार यह मकान लीला देवी पत्नी डिहवा लाल का था। यह एक बीपीएल परिवार है जो अब घर टूट जाने के बाद घर से बेघर हो गया है। इस पूरे परिवार को कमला देवी पत्नी सोहन सिंह निवासी सेरला खाबू के घर में अस्थायी शरण दी गई है।
वहीं, प्रशासन की तरफ से हल्का पटवारी नीलमणी ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी है। ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवार को अधिक से अधिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है ताकि एक गरीब परिवार को आशीयाना मिल सके।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 821
