Search
Close this search box.

हिमाचल : कांग्रेस MLA आरएस बाली और CM के करीबी के ठिकानों पर ED की रेड, मचा हड़कप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा – ऊना – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिला में दबिश से हड़कंप मच गया है। कांगड़ा जिला में दबिश कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर की गई है। ईडी ने नगरोटा बगवां के कांग्रेस विधायक आरएस बाली और देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर पर दबिश दी है। ईडी की लगभग 200 सदस्यों की टीम 40 गाड़ियों में कांगड़ा पहुंची और कई स्थानों पर छापेमारी की। आरएस बाली के अस्पताल और डॉ. राजेश शर्मा के अस्पताल पर भी रेड की सूचना है। इसके अलावा कांगड़ा के अन्य निजी अस्पतालों पर भी रेड की खबरें हैं।

ऊना में भी एक निजी अस्पताल के तीन स्थानों पर ईडी की टीम ने रेड की है। यह रेड आयुष्मान भारत और हिम केयर स्कीम की संभावित गड़बड़ियों से जुड़ी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। ईडी की तीन टीमों ने ऊना के एक निजी अस्पताल पर भी छापा मारा। टीम के अधिकारी अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। इसके अतिरिक्त मैहतपुर के बसदेहड़ा और पंजाब के नंगल में भी जांच जारी है। संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!