
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत अनुशी कैंची मोड़ पर एक टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गीर गया जिस कारण चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार देर रात एक टिप्पर नंबर एचपी 65-6612 अनुशी से सेगल की ओर जा रहा था जैसे ही टिप्पर कुछ दूरी पर अनुशी कैंची मोड़ के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. जिस कारण चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत घायल को खाई से बाहर निकाल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया है जहां उसका उपचार जारी है। वही, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घायल की पहचान बिहारी लाल निवासी ड़ोलधार के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी बुद्धि राम, लोक राम, हरदेव, दिले राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायल को खाई से बाहर निकाल अस्पताल भेज दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
