डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के पति की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत बनेड़ वार्ड के 45 वर्षीय श्याम लाल पुत्र प्रेमदास ने घर पर गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया जहां से डॉक्टरो ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंचकर मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। बता दें कि मृतक की पत्नी हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत है। श्याम लाल की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। श्याम लाल सुंदरनगर में ही मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता था।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद ने बताया कि पुलिस ने सब का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है मामले में जांच जारी है।