कुल्लू/बंजार (हरिकृष्ण कौल) : कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली तीर्थन घाटी के गांव बांदल की अराध्य माता गाडा दुर्गा का शाही स्नान पर्व पवित्र तीर्थ स्थल हंसकुण्ड ने निकलने वाली तीर्थन के संगम स्थल गुशैनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माता देवालय बांदल से गांव गुशैनी तीर्थन नदी की पवि़त्र जल धारा में शाही स्नान के लिए माता का रथ ढोल नगाड़ों की थाप पर हारीयानो संग गुशैनी पहुंचने पर दूर दराज के क्षेत्रों से आये हुए माता के भक्तों सहित महिलाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बताते चलें कि हर वर्ष तीर्थन जल धारा पर दुर्गा घाट में माता शाही स्नान करती है।
वहीं शुक्रवार को दोपहर पश्चात देव परंपरा के अनुसार माता ने तीर्थन नदी में उतर कर शाही स्नान कर शक्तियां अर्जित की। पुरातन मानता है कि भादों आमावस्या की काल रात्रि को मां दुर्गा ने दैत्य शक्ति का संहार कर मानव जाति का उद्धार किया है। गौरतलब है कि माता के इस पवित्र शाही स्नान को देखने के लिए सैकंडों की में महिलाओ की भीड़ पुरषों ,युवकों से अधिक ही रही है बंजार विधयाक सुरेंद्र शौरी ने भी माता के दरबार मे शीश नवा कर आशीर्वाद लिया।