Search
Close this search box.

हिमाचल : तानाशाह शासक की तरह कार्य कर रहे मुख्यमंत्री : राकेश जंवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 114वां एपिसोड सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत व चमुखा बूथ पर वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं के साथ सुना। उन्होंने कहा की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी का चौथा कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने श्रोताओं द्वारा चटपटी बातों के बजाए सकारात्मक बातों की जानकारी के रुझान को सराहा है। राकेश जंवाल ने इस अवसर पर भाजपा के महासंपर्क सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमुखा में लोगों को बूथ स्तर पर संपर्क कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।

कांग्रेस पर साधा निशाना :

राकेश जंवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को आज अपनी दी हुई गारंटी ही समस्या बन गईं है जो पूरी ही हो पा रही है। पहले हिमाचल प्रदेश को ठगा अब अन्य प्रदेशो को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि यह पत्र मात्र डकोसला पत्र से ज्यादा कुछ नही है. प्रदेश सरकार अपनी गारंटीयों के विपरीत प्रदेश के लोगों पर अनचाहे बोझ डाल रही है। रोजगार के नाम पर मात्र नोटिफिकेशन कर के उसके बाद उसको लटकाने का कार्य कर रही है. स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गईं है, लोग सरकार के दूसरे साल ही सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है। मुख्यमंत्री सुखु को नैतिकता के आधार पर अपने झूठे वादों के दस्तावेज को रद्दी में फेंक देना चाहिए क्योंकि अब उसका कोई महत्व नही रह गया है। जंवाल ने कहा की मुख्यमंत्री तानाशाह शासक की तरह कार्य कर रहे और इनके मंत्रीगण का विरोध का स्वर मुखर हो कर सामने आ रहा है। उन्होंने कहा अपने वोट बैंक के रूप में प्रयुक्त होने वाले रेहड़ी फड़ी पर कोई स्थाई नीति बनाने के स्थान पर समाजिक संगठनों का विरोध और उनपर अत्याचार इस निक्कमी सरकार द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान चमुखा मस्तराम, मंडल प्रवक्ता देशराज, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ललिता गर्ग, बूथ अध्यक्ष शेर सिंह, वार्ड पंच और अन्य प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!