डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने राज्य को न केवल आर्थिक और प्रशासनिक कुप्रबंधन की ओर धकेला है, बल्कि माफिया राज को संरक्षण देकर प्रदेश की छवि को भी धूमिल किया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में खनन माफिया को खुला संरक्षण मिल रहा है। मुख्यमंत्री का माफिया के प्रति नरम रुख और सरकारी ढांचे में बढ़ती माफिया संस्कृति ने राज्य को गहरे संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा, खनन माफिया, भू माफिया और ट्रांसफर माफिया की समानांतर सत्ता चल रही है। प्रदेश सरकार माफियाओं को बचाने में व्यस्त है, जबकि आम जनता और ईमानदार अधिकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा।
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए राकेश जंवाल ने कहा कि सरकार अदालती फैसलों को भी सही तरीके से लागू नहीं कर रही। पर्यटन विकास निगम से संबंधित 18 होटलों को बंद करने के आदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर अदालती फैसलों की अनदेखी कर रही है और इस बहाने इन संपत्तियों को अपने करीबी लोगों को सौंपने की साजिश रच रही है। राकेश जंवाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री न्यायालयों के फैसलों पर टिप्पणी कर रहे हैं और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए पूर्व भाजपा सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह दावा कि पूर्व सरकार ने 5000 करोड़ की संपत्ति नीलाम की यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है और जनता को भ्रमित करने का प्रयास है। राकेश जंवाल ने सीपीएस मामले को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार एक असंवैधानिक पद की रक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, जबकि इस नियुक्ति को कानूनी रूप से चुनौती दी जा रही है।
भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह इस भ्रष्ट और माफिया समर्थक सरकार के खिलाफ जनता के साथ खड़ी है। जंवाल ने कहा कि भाजपा आलाकमान इस पूरे मामले पर कानूनी राय ले रहा है और जल्द ही इसे लेकर बड़ा कदम उठाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की विफलताओं और माफिया संस्कृति को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी।