Search
Close this search box.

Mandi News – धर्मी देवी मर्डर कांड : आरोपियों को अदालत ने तीन दिन के और रिमांड पर भेजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – देश की सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही और ओरिएंटल फाऊंडेशन की संस्थापक जबना चौहान की मां धर्मी देवी मर्डर कांड के दो आरोपियों को गोहर पुलिस ने वीरवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया। न्यायलय ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब इन्हें 23 नवंबर को दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने शिकायत में दर्ज और मामले में संलिप्त बताई जा रही एक अन्य महिला को अभी तक हिरासत में नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि इस महिला को भी जल्द ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा। वहीं, इस मामले के एक आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस को उसके खिलाफ कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिला है जिसके चलते उसे छोड़ दिया गया है। बता दें कि यह मामला तकरीबन सात माह पुराना है। परिवार को आरोप है कि इस मामले में शुरू से ही पुलिस की कार्यप्रणाली ढुलमुल रही है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हाल ही में अग्रिम जमानत रिजेक्ट होने उपरांत मंडी से हिरासत में लिया था। जबकि मामले में संलिप्त बताई जा रही चौथी महिला अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। गत बुधवार को इस मामले के तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन रिक्रिएट किया था। बता दें कि धर्मी देवी घटना के उपरान्त कोमा में जाने से 6 माह तक आईजीएमसी में जिंदगी और मौत से जूझती रही और बाद में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और बाद में 302 लगने पर आरोपियों ने डर के मारे माननीय जिला सत्र न्यायाधीश मंडी के समक्ष अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था जिसे माननीय मंडी के न्यायालय ने खारिज कर दिया था। मजबूरन पुलिस को इस मामले के तीनों आरोपियों सुरेश उर्फ नरेश, केसरी देवी तथा उनके बेटे घनश्याम को हिरासत में लेना पड़ा था।

डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को आज फिर से अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें 3 दिन के और रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!