डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – संगठनात्मक जिला सुंदरनगर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उत्कर्ष खत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश को बर्बाद कर के रख दिया है। आज हाईकोर्ट ने दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को अटैच करने का आदेश दिया ताकि बिजली कंपनी उसे नीलाम कर अपनी करोड़ों रुपये की बकाया राशि वसूल कर सके। ये हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के लिए बहुत शर्मनाक बात है। इतना ही नहीं अदालत ने प्रधान सचिव बिजली को फैक्ट फाइंडिंग जांच कर उन अधिकारियों का पता लगाने के आदेश भी दिए है जिनकी वजह से बिजली कंपनी की रकम अदालत के आदेशों के बाद भी जमा नहीं करवाई गई। कांग्रेस और राहुल गांधी की खटाखट राजनीति का खामियाजा हिमाचलियों को दिल्ली में हिमाचल की पहचान बन चुके हिमाचल भवन को गवां कर चुकाना पड़ेगा, ये उनकी प्रतिष्ठा पर बड़ा धक्का है। उत्कर्ष खत्री ने कहा कि एक के बाद एक प्रदेश की पूरे देश में किरकिरी हो रही है। प्रदेश सरकार की लापरवाही की वजह से हिमाचल देश की चर्चा बनकर रह गया है, चर्चा तो होनी चाहिए पर सकारात्मक होनी चाहिए, पर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली ही कुछ ऐसी है जिस प्रदेश का लगातार मजाक बनकर रह जाता है। आज का दिन इतिहास में याद रखा जाएगा जब हिमाचल प्रदेश का दिल्ली हिमाचल भवन सरकार की गलती की वजह से अटैच हो गया है।