Mandi News – हटौण पंचायत के लोगों को भी रियायती दरों पर मिले रोपवे की सुविधा, डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : जिला मंडी की ग्राम पंचायत हटौण के बाशिंदों ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि उन्हें भी बाखली पंचायत की तर्ज पर रोपवे पर रियायती दरों पर सफर की सुविधा प्रदान की जाए। शनिवार को ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान रोशनी देवी की अगुवाई में कैंची मोड़ पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को अपना मांगपत्र सौंपा और इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई। बता दें कि शनिवार को डिप्टी सीएम कुल्लू से वापिस शिमला जा रहे थे और इस दौरान कैंची मोड़ पर हटौण पंचायत के ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात करके अपना ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत हटौण की प्रधान रोशनी देवी ने बताया कि उनकी पंचायत के लोगों का भी रोजाना बाखली की तरफ आना-जाना लगा रहता है। दोनों पंचायतों और आस-पास के गांवों की आमने-सामने रिश्तेदारियां भी हैं और माता बगलामुखी के दरबार में जाना-जाना भी लगा रहता है। रोपवे बनने से अब यहां के लिए आवागमन काफी आसान हुआ है। लेकिन इसके लिए जहां बाखली के लोगों को रियायती दरों पर आवागमन की सुविधा दी जा रही है वहीं हटौण के लोगों को भारी भरकम राशि चुकाकर इस सफर को करना पड़ रहा है। बाखली के लोगों से 30 रूपए जबकि हटौण के लोगों से 150 रूपए किराया लिया जा रहा है।

इस संदर्भ में ग्राम पंचायत हटौण ने प्रस्ताव भी पारित किया है जिसकी कॉपी और ज्ञापन डिप्टी सीएम को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम ने उनकी इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक तरीके से विचार करने का आश्वासन दिया है। इन्होंने पूरी पंचायत की तरफ से इस मांग को प्रमुखता से रखा है कि लोगों को इस सुविधा का लाभ रियायती दरों पर मिलना चाहिए।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!