डेली हिमाचल न्यूज़ : ऊना – चिंतपूर्णी – हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर में एक श्रद्धालु ने सोने का छत्र चढ़ाया है। यह छत्र रविवार को चढ़ाया गया था और इसका वजन सोमवार को किया जाएगा। मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में दान करने की परंपरा बहुत पुरानी है। कई श्रद्धालु माता रानी के दरबार में सोना, चांदी और अन्य कीमती वस्तुएं चढ़ाते हैं। सोने का छत्र चढ़ाने वाले भक्त की पहचान नहीं की गई है, लेकिन यह जरूर है कि उन्होंने माता रानी के दरबार में अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया है। माता चिंतपूर्णी मंदिर में हर साल लाखों भक्त आते हैं और माता रानी के दरबार में अपनी अर्जी लगाते हैं। यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और यहां की भक्ति और श्रद्धा का अनुभव करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।