
मंडी/नाचन,29 अगस्त: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल लगातार गर्माता जा रहा है। इसके तहत नाचन विधानसभा क्षेत्र से तेजतर्रार कांग्रेस नेता एवं आदर्श युवक मंडल चांबी के अध्यक्ष चुन्नीलाल ने विधानसभा चुनावों को लेकर टिकट के लिए दावेदारी हाईकमान के समक्ष पेश कर दी है। चुन्नी लाल ने नाचन विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमिल पाल के समक्ष आवेदन भरकर पेश कर दी है। जानकारी देते हुए चुन्नी लाल ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनावों में बतौर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को लेकर टिकट के लिए आवेदन कर दिया है। उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए उनके द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है। इसके साथ प्रत्येक बूथ पर जाकर फीडबैक ली जा रही है और नए लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जा रहा है। चुन्नीलाल ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें विधानसभा चुनावों में बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारती है तो वे नाचन विधानसभा सीट पार्टी के पक्ष में जाएगी। बता दें कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट को लेकर एक दर्जन से अधिक नेताओं द्वारा मांग की जा रही है। वही अब गेंद हाईकमान के पाले में पहुंच चुकी है और आला नेताओं द्वारा टिकट को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
