BIG BREAKING : मंडी जिला में बड़ा बस हादसा, बालहड़ा में सड़क से खेत में लुढ़की बस, 5 घायल…
1 min read

मंडी/बलद्वाड़ा,29 अगस्त: मंडी जिला में सोमवार दोपहर बाद एक बड़ा बस हादसा सामने आया है। हादसे में अभी तक प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट के तहत ग्राम पंचायत बालहड़ा के खलियाना गांव में सुंदरनगर-जाहू रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस रावत सड़क से नीचे खेत में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के समय बस बलद्वाड़ा से सुंदरनगर की ओर जा रही थी। वहीं हादसे में बस में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है। हादसे में बस का चालक मौके पर बेहोश हो गया था। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बलद्वाड़ा से सुंदरनगर आ रही एक प्राइवेट बस ग्राम पंचायत बालहड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है। मामले में आगामी आगामी अपडेट जारी है…
