सुंदरनगर, 29 अगस्त : मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर सुंदरनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन एक स्थानीय कालेज किया गया। इसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और मेजर ध्यानचंद समृति पर फूल चढ़ाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद के बारे और उनके जुझारूपन तथा उनके जादुई खेल के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल खेलने के फायदों के बारे में बताया कि वह जिसमें खिलाड़ियों को कहा जाता था। खेलोगे कूदोगे होगे खराब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब। उन्होंने कहा कि अब खेलोगे कूदोगे तब भी नवाब ही बनेंगे पढ़ोगे लिखोगे तब भी नवाब ही बनेंगे। इसलिए आजकल पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी जरूरी है। इसके उपरांत वॉलीबॉल खेल का फाइनल मुकाबला भी करवाया गया। इसमें बीपीएड-1 और बीपीएड-3 सेमेस्टर के बीच में मुकाबला हुआ। इसमें बीपीएड-3 ने बीपीएड-1 को 25-22, 20-25, 24-26, 25-18, 15-13 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।