सुंदरनगर(मंडी),29 अगस्त: उपमंडल सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र में भवन निर्माण के कार्य में मजदूरी कर रही प्रवासी महिला दूसरी मंजिल से नीचे गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए डैहर नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद महिला को नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अअनुसार कमलेश कुमारी पत्नी छतरपाल निवासी मुजफरनगर उत्तर प्रदेश सुदरनगर के अलसू में किराए के कमरे में रहती है। वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पति के साथ मजदूरी का कार्य करती है। सोमवार को जब वह डैहर के अलसू में भवन निर्माण के कार्य में मजदूरी कर रही थी तो दूसरी मंजिल से अनियंत्रित होकर नीचे जमीन में जा गिरी। जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गई। महिला को प्राथमित उपतार के बाद नागरिक अस्पताल डैहर से नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया हादसे के कारणों की जांच कर रही है।