
डेली हिमाचल न्यूज़ – हमीरपुर : भोरंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल पर कार्टून देखने से मना करने पर सात साल की बच्ची इतनी आहत हो गई कि वह घर से ही भाग गई। हालांकि भोरंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से महज चार घंटे के भीतर बच्ची को सकुशल ढूंढ निकाला और परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश से संबंधित एक परिवार भोरंज क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा है। बच्ची के पिता मिस्त्री का काम करते हैं और घटना के समय सुबह करीब सात बजे लकड़ी लाने के लिए बाहर गए हुए थे। घर पर मां अपने तीन बच्चों के साथ मौजूद थी और रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान बच्ची मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। मां ने उसे मोबाइल छोड़कर खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन बच्ची नहीं आई। जब मां ने थोड़े सख्त लहजे में दोबारा बुलाया तो बच्ची नाराज हो गई। मां अपने काम में व्यस्त हो गई और इसी बीच बच्ची चुपचाप घर से निकल गई। कुछ देर बाद जब बच्ची घर में नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी सूचना थाना भोरंज को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे बच्ची को लापता स्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर सकुशल ढूंढ लिया। बच्ची पैदल ही इतनी दूरी तय कर चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित रूप से परिजनों के हवाले कर दिया।
एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी और समय रहते बच्ची को सुरक्षित खोज लिया गया। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें और छोटी-छोटी बातों पर उन्हें अकेला न छोड़ें।

Author: Daily Himachal News
About The Author










