
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : जिला मंडी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुंदरनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान 685 ग्राम चरस बरामद करते हुए शिमला जिला के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा पुंघ क्षेत्र में की गई, जहां मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ASI दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंस राज, आरक्षी कुलदीप और सतीश कुमार के साथ पुंघ में नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार (नंबर डीएल 3 सीडीडी 8275) को संदेह के आधार पर नाके पर रोका गया। कार में दो युवक सवार थे। जब पुलिस ने चालक से वाहन के कागजात मांगे तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब देने से बचने लगा, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया।
पुलिस टीम ने तुरंत वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से 685 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और मादक पदार्थ को कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपी नशे की तस्करी से जुड़े होने के संदेह में पाए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गौरव वर्मा पुत्र श्री चंद्र वर्मा, निवासी देव कुंज केलटी, जिला शिमला तथा निखिल ठाकुर पुत्र उदय ठाकुर, निवासी बयूलिया, जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इसके साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने की प्रक्रिया भी अमल में लाई जा रही है, ताकि इस मामले में गहन पूछताछ की जा सके।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी। एसपी साक्षी वर्मा ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशे से संबंधित गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।

Author: Daily Himachal News
About The Author










