
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : हिमाचल प्रदेश की बेटियां एक बार फिर अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। मंडी जिला की बल्ह तहसील के छोटे से गांव पैड़ी की 21 वर्षीय श्रेजल गुलेरिया ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित होकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रतिष्ठित एएफसीएटी (AFCAT) परीक्षा में श्रेजल ने अखिल भारतीय स्तर पर 12वीं रैंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
श्रेजल की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, पंडोह में हुई, जहां उन्होंने छठी से बारहवीं कक्षा तक अध्ययन किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित (ऑनर्स) में बी.एससी. की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वे गणित में एम.एससी. की पढ़ाई कर रही थीं और इसी दौरान उन्होंने एएफसीएटी जैसी कठिन परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। उनकी इस सफलता के पीछे परिवार का मजबूत समर्थन और प्रेरणा रही है। श्रेजल के पिता होशियार सिंह भारतीय सेना में सुबेदार के पद पर कार्यरत हैं, जिनसे उन्हें देशसेवा, अनुशासन और समर्पण की प्रेरणा मिली। वहीं उनकी माता बानीता कुमारी हिमाचल पथ परिवहन निगम में जे.ओ.ए. के पद पर कार्यरत हैं, जिन्होंने उन्हें आत्मनिर्भर बनने और आगे बढ़ने का हौसला दिया।

27 दिसंबर को श्रेजल एयरफोर्स एकेडमी के लिए रवाना हो चुकी हैं, जहां वे एक वर्ष का कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद वे आधिकारिक रूप से भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त होकर देश की सेवा करेंगी। उनकी इस उपलब्धि से पूरे पैड़ी गांव सहित मंडी जिले में खुशी का माहौल है और लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। श्रेजल गुलेरिया की यह सफलता न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि देशभर के युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है, जो रक्षा सेवाओं में करियर बनाने का सपना देखते हैं।
Author: Daily Himachal News
About The Author










