मंडी की बेटी ने रचा इतिहास, आर्किटेक्ट उपासना शर्मा को राष्ट्रीय बेस्ट कमर्शियल अवार्ड से नवाज़ा गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बल्ह तहसील से ताल्लुक रखने वाली प्रतिभाशाली आर्किटेक्ट उपासना शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिला का नाम रोशन किया है। स्थापत्य कला (आर्किटेक्चर) के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपासना शर्मा को बेस्ट कमर्शियल अवार्ड 2024–25 से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान धर्मशाला में आयोजित अवार्ड-2025 समारोह के दौरान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईएएस अधिकारी विनोद कुमार ने उपासना शर्मा को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। यह पुरस्कार उन्हें उनके द्वारा डिजाइन किए गए एक आधुनिक, तकनीकी रूप से सुदृढ़ और सौंदर्य की दृष्टि से उत्कृष्ट व्यावसायिक भवन के लिए दिया गया है। निर्णायक मंडल ने उपासना के प्रोजेक्ट को नवाचार, टिकाऊ निर्माण तकनीक और कार्यात्मक डिजाइन के उच्च मानकों पर खरा उतरता पाया।

माता-पिता के सहयोग को बताया सफलता की कुंजी :

इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उपासना शर्मा ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता का निरंतर सहयोग, विश्वास और प्रेरणा सबसे बड़ा आधार रहा है। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी माता-पिता ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे आज यह मुकाम हासिल हो सका।

उपासना शर्मा मंडी जिला की बल्ह तहसील के गांव रियूर की रहने वाली हैं। उनकी माता कुसुमलता रिवालसर में आईसीडीएस विभाग में सुपरवाइजर के पद पर सेवाएं दे रही हैं, जबकि उनके पिता नीलकमल शर्मा ग्राम पंचायत में उपप्रधान रह चुके हैं। साधारण ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी उपासना ने कड़ी मेहनत, लगन और रचनात्मक सोच के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।
उपासना की इस सफलता से न केवल युवा आर्किटेक्ट्स को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि यह भी साबित होता है कि हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान बनाने की क्षमता रखती हैं।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!