
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – मंडी में 15 फरवरी 2026 से शुरू होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि मंडी की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन का भी बड़ा केंद्र माना जाता है। इसी बीच शहर की बुनियादी व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नीरज हांडा ने गंभीर चिंताएं जताई हैं और नगर निगम से समय रहते आवश्यक सुधार कार्य करवाने की मांग की है। नीरज हांडा ने बताया कि महोत्सव के दौरान रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम सेरी मंच पर ही आयोजित होने हैं, लेकिन वर्तमान में सेरी मंच की सीलिंग जगह-जगह से टूट रही है। यदि इसे जल्द ठीक नहीं किया गया, तो आने वाले समय में यह और अधिक क्षतिग्रस्त हो सकती है, जिससे कलाकारों और दर्शकों की सुरक्षा पर भी खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया कि सेरी मंच की सीलिंग की तत्काल मरम्मत करवाई जाए।
नीरज हांडा ने कहा कि महोत्सव से पहले रंग-रोगन, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, नालियों की सफाई और सार्वजनिक स्थानों पर लगे वाटर कूलरों को दुरुस्त करना बेहद जरूरी है, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नीरज हांडा ने शहर की खस्ताहाल सड़कों की ओर भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि सड़कों पर जल्द से जल्द पैच वर्क करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद इन कार्यों को करना और भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुल्लू दशहरा जैसे बड़े आयोजनों में ये सभी कार्य कम से कम एक महीने पहले शुरू कर दिए जाते हैं। इसी तर्ज पर मंडी में भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव से पहले सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन से आग्रह किया कि वे इन मांगों पर गंभीरता से विचार करें, ताकि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी में पूरी भव्यता, सुरक्षा और स्वच्छता के साथ संपन्न हो सके।

Author: Daily Himachal News
About The Author










