
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : हिमाचल डेंटल कॉलेज ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर का परिचय देते हुए बी.डी.एस. फाइनल वर्ष (यूनिवर्सिटी प्रोफेशनल) परीक्षा में शानदार परिणाम दर्ज किया है। अटल मेडिकल एंड रिसर्च विश्वविद्यालय, नेरचौक द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कॉलेज के विद्यार्थियों ने न केवल उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए, बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर शीर्ष रैंक हासिल कर मंडी जिला और प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इस परीक्षा में कुल 1600 अंकों में से 1211 अंक प्राप्त कर प्रशांत राहर ने 75.69 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, जगिशा ने 1181 अंक (73.81 प्रतिशत) प्राप्त कर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सारा पुरी ने 1173 अंक (73.31 प्रतिशत) अर्जित कर विश्वविद्यालय में चतुर्थ स्थान हासिल कर कॉलेज की शैक्षणिक उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा।
इन उत्कृष्ट परिणामों से यह स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है कि हिमाचल डेंटल कॉलेज का अनुशासित शैक्षणिक वातावरण, अनुभवी एवं समर्पित अध्यापक वर्ग तथा निरंतर मार्गदर्शन विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय अकादमिक उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है। कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे छात्र न केवल परीक्षाओं में बल्कि अपने भविष्य के पेशेवर जीवन में भी सफल बन सकें।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर कॉलेज के निदेशक डॉ. अनिल सिंगला एवं डॉ. विकास जिंदल ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों, आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं एवं मजबूत अकादमिक सहयोग प्रणाली का प्रतिफल है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने भी सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत, अनुशासन तथा शिक्षकों के अथक परिश्रम को दर्शाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे भविष्य में भी इसी लगन और समर्पण के साथ अध्ययन करते हुए एक कुशल, नैतिक और समाज के प्रति उत्तरदायी दंत चिकित्सक बनें तथा देश व समाज की सेवा करें।
कॉलेज प्रबंधन ने इस उत्कृष्ट परिणाम में योगदान देने वाले सभी विभागों के अध्यापकों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह उल्लेखनीय उपलब्धि हिमाचल डेंटल कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, उत्कृष्टता और निरंतर प्रगति की परंपरा को और अधिक सुदृढ़ करती है।

Author: Daily Himachal News
About The Author










