सोलन (योगेश शर्मा) सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय दौरे पर सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के चंडी पहुंचे जहां उन्होंने करीब 97.54 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकापर्ण व शिलान्यास किए। इस दौरान मंच से सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर भी जुबानी हमला बोला, सीएम ने कहा कि आज से पहले की जितनी भी सरकारें सत्ता में आई उन्होंने द्वेष की भावना से काम किया, लेकिन हमने सता में आते ही राजनैतिक बदले की भावना से काम करने की संस्कृति पर विराम लगाया।
सीएम ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी क़ई बार कहते थे कि चंडी चलिए लेकिन क़ई बार कार्यक्रम बनने पर भी आना नहीं हो पाया, लेकिन आज आए है तो चंडी माता के दर्शन के साथ साथ चंडी की जनता के दर्शन भी हो गए। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबो के हितों के लिए काम किया है,गरीबों के कल्याण को देखते हुए योजनाओं का विस्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आज से पहले की सरकारें राजनैतिक निर्णय लेती थी वहीं ये फैसला लेती थी कि पिछली सरकारों के समय किए गए कामो को कैसे रोका जाए। एक तरफ जहां सीएम ने जनसभा के दौरान दून विधानसभा को करोड़ो की सौगात दी वहीं जनता से हामी भी दर्ज करवाई की अगली बार भी दून विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का ही विधायक चाहिए।
दून विधानसभा को ये मिली सौगात :
– मुख्यमंत्री ने दून विधानसभा क्षेत्र के लिए चंडी में 97.54 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
चंडी में राजकीय महाविद्यालय व पट्टा महलोग में लोक निर्माण विभाग का मंडल खोलने की घोषणा
उपतहसील कृष्णगढ़ को स्तरोन्नत कर तहसील बनाने व जाड़ला में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणा
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को सोलन जिला की दून विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चंडी में लगभग 98 करोड़ रुपए की 16 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान दून विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 41.71 करोड़ रुपए की 7 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। इनमें चंडी क्षेत्र के लिए बालद खड्ड से 21.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन, 2.69 करोड़ रुपये से पेयजल योजना कैंथा चंडियार के संवर्द्धन, 1.38 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबा हरिपुर, खेरनवाला में 1.10 करोड़ रुपये से निर्मित पुल, बगवाला बरसेन में 95 लाख रुपये से निर्मित पुल, 6.06 करोड़ रुपये लागत की गम्बर पुल-मरहेटा सड़क एवं पुल तथा 7.84 करोड़ रुपये लागत के 33 के.वी. विद्युत उप केन्द्र गोयला का लोकार्पण शामिल है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने दून विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 55.82 करोड़ रुपए की 9 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें 1.46 करोड़ रुपये लागत से जल शक्ति अनुभाग पट्टा में विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार कार्यो, गम्बर खड्ड से 2.19 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बड़ोटा, जल शक्ति उपमण्डल चंडी में 6.88 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न पेयजल योजनाओं के स्त्रोतों के सुदृढ़ीकरण, 1.92 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली जिला फॉरेंसिक इकाई बद्दी, 26.82 करोड़ रुपये से पट्टा गोयला चंडी सड़क के उन्नयन कार्य, 12.43 करोड़ रुपये लागत से पट्टा-घरेड़ सड़क के उन्नयन कार्य, काटल की नाली-चंडी घ्याण सड़क पर 2.17 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पुल, 1.40 करोड़ रुपये लागत के खरोटा पुल तथा ठकराना में 55 लाख रुपये से निर्मित होने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास शामिल है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 769