
मंडी : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी शिमला दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर को और मजबूत कर गए। अगला चुनाव अब जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। यह बात मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कही। बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से ऐतिहासिक सेरी मंच और केवीके सुंदरनगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी। मंडी में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और जिला के अन्य विधायक विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं जिला भर से आए केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने भी इसमें शिरकत की और आम लोग भी इसमें शामिल हुए।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल के प्रति विशेष लगाव रहा है। केंद्र सरकार के 8 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने का जश्न हिमाचल में मनाना, यह संदेश देता है कि प्रधानमंत्री का हिमाचल के प्रति कितना प्रेम है। वहीं प्रधानमंत्री सीएम जयराम ठाकुर की बार-बार पीठ थपथपा गए हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि अगला चुनाव सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा और जीता जाएगा। प्रदेश में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचा जाएगा।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 682
