HIMACHAL : चिकित्सक ने बुजुर्ग मरीज को मारे थप्पड़, दर्द के उपचार के लिए स्वजनों संग अस्पताल पहुंची थी बुजुर्ग महिला….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : सिविल अस्पताल में उपचार करवाने आई एक बुजुर्ग महिला मरीज को महिला चिकित्सक ने थप्पड़ जड़ दिए। इससे पहले की मरीज और उसके तीमारदार कुछ समझ पाते चिकित्सक ने मरीज को एक के बाद एक तीन थप्पड़ मार दिए। कारण पूछने पर चिकित्सक ने कोई जवाब नहीं दिया। घटना से अचंभित स्वजन पेट दर्द से कराह रही मरीज की हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज ले गए। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न होने पर इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी भेजी गई है। अस्पताल प्रशासन ने 1100 नंबर से मिले निर्देशों के तहत मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जड़ोल पंचायत के ताली गांव के मनोज कुमार ने बताया कि उनकी मां साठ वर्षीय विमला देवी का 13 वर्ष पहले रसौली का आपरेशन सिविल अस्पताल में ही हुआ था। बीते सोमवार को आपरेशन वाली जगह पर दर्द उठने के कारण वह उन्हें अस्पताल ले आए। शाम करीब सात बजे आपातकालीन डयूटी पर तैनात डा. शिल्पा को उन्होंने मां की हालत बताते हुए चेकअप करने का आग्रह किया। इस दौरान डाक्टर ने उन्हें पहले की रिपोर्टें लाने को कहा। 13 साल पहले की रिपोर्ट लाने पर उन्होंने असमर्थता जताई। अचानक पता नहीं क्या हुआ डाक्टर अपने स्थान से उठी और उन्होंने उनकी मां को एक के बाद एक तीन थप्पड़ मार दिए। इसके बाद मां की तबीयत और खराब हो गई। उन्होंने कहा कि उनकी मां या उनकी ओर से किसी भी सदस्य द्वारा चिकित्सक के साथ कोई बदतमीजी भी नहीं की गई है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से सारी घटना का पता लगाया जा सकता है। इस घटना के बाद वह मां को नेरचौक मेडिकल कालेज ले आए जहां उनका उपचार चल रहा है।

उधर, सिविल अस्पताल के प्रभारी डा. चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें 1100 नंबर के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि उस समय मौके पर तैनात अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!