
सुंदरनगर : केन्द्र की मोदी सरकार अपने आठ साल के कार्यकाल का जश्न आज यानी मंगलवार को शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर करने जा रही है. प्रधानमंत्री का सुबह 11 बजे शिमला पहुँचने का कार्यक्रम है. ऐतिहासिक रिज मैदान पर रैली को लेकर तैयारियों पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री वर्चुअली देश भर से 16 सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू होंगे। इसी को लेकर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 3 हज़ार भाजपा कार्यकर्ता निजी गाड़ियों व बसों के माध्यम से शिमला के लिए रवाना हो गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
जानकारी देते हुए सुंदरनगर भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए लगभग 3 हजार भाजपा कार्यकर्ता शिमला लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहां की सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए उत्साहित हैं उन्होंने उम्मीद जताई है कि 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री देश व प्रदेश को बड़े तोहफ़े देंगे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 754
