
रामपुर बुशहर : हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश शिमला जिला के उपमंडल रामपुर की उपतहसील तकलेच से करीब 2 किलोमीटर दूर देवठी की ओर 2 पिकअप एक साथ दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत और एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। हादसा करीब रात 11:45 बजे के करीब पेश आया है।
बताया जा रहा है की एक गाड़ी देवठी की तरफ से आ रही थी और दूसरे तकलेक की तरफ से आ रही थी। दोनों के बीच में टक्कर होने का अनुमान लगाया है दोनों गाड़ियां देवठी पंचायत के अनुराक्षी गांव की बताई जा रही है। पुलिस नें मौक़े से 3 शव बरामद किए गए हैं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
उधर, रामपुर थाना प्रभारी करमचंद ने बताया सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल राकेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 709
