चुनाव नजदीक आते ही पीएम मोदी को आती है हिमाचल की याद, घोषणाएं करके जाते हैं भूल : संजय दत्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोलन (योगेश शर्मा) : हिमाचल प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां जमीनी स्तर पर आकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रही हैं, इसी कड़ी में आज हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त सोलन पहुंचे,जहां उन्होंने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली,वहीं जाना कि किस तरह से जमीनी स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस की नीतियों को ले जाकर जनता के बीच जा रहे हैं।

वही इस दौरान संजय दत्त ने पीएम मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर सवाल उठाए और कहा की जहां भी चुनाव हो रहे हैं वहां पीएम मोदी जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि सारे प्रोजेक्ट गुजरात और कर्नाटक पीएम मोदी लेकर जा रहे हैं लेकिन जहां पर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है वहां पर पीएम मोदी सिर्फ घोषणा करके जाते हैं।

संजय दत्त ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने चिंतन शिविर में भाग लिया था उसी को लेकर समीक्षा बैठक जिला में की जा रही है। संजय दत्त ने कहा कि सरकार ने हिमाचल में जितना विकास किया है उतना कोई नहीं कर सकता है वही अब अपनी हार से डरकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गली गली में घूम रहे हैं। उन्होन  कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन होने वाली है उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए अब कांग्रेस जिला और ब्लॉक के बाद बूथ स्तर पर कार्य करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एकजुट है और विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ ही कार्य किया जाएगा, उन्होने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के सभी नेता एक दमदार नेता है ऐसे में जिन जिन को भी जो भी दायित्व दिया गया है वे अपने दायित्वों को पूरी तरह से निभा रहे हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!