
मंडी : रविवार को डीसी इलेवन मंडी और आईआईटी मंडी के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें ने डीसी इलेवन ने शाही अंदाज में जीत दर्ज की है। टीम को जीत दिलाने में शुभम परमार की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 7 विकेट झटके। आईआईटी मैदान कमांद में हुए इस मैच में डीसी इलेवन ने आईआईटी मंडी की टीम को 44 रन से मात दी। उपायुक्त अरिंदम चौधरी की कप्तानी वाली डीसी इलेवन की टीम पहले बलेबाजी करते हुए 17 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे दीपक ने 37 रन का योगदान दिया। वही लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी आईआईटी मंडी की टीम 15 ओवर में मात्र 50 रन बना कर ढेर हो गई। जिसमें अमित शर्मा ने सबसे अधिक 25 रन बनाए।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 566
